LOAN EXPERT

Haryana Pashupalan Loan Yojana 2025

Haryana Pashupalan Loan Yojana 2025:हरियाणा पशुपालन लोन स्कीम: सरकार दे रही 90% तक सब्सिडी का लाभ, जाने क्या है स्कीम? आवेदन कैसे करें।

Share Link to

Hello दोस्तो ! आज हम हरियाणा में Haryana Pashupalan Loan Yojana की पूरी जानकारी देने वाले है, आपसे निवेदन है कि इस लेख को पूरा पढ़िए, ताकि इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी आपके पास हो और अप्लाई करते समय किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो

Animal Husbandry and Dairying Department, Haryana द्वारा 2024-25 के लिए रोजगार के अवसर सृजन के उद्देश्य से Haryana Pashupalan Loan Yojana स्कीम लागू की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।

इस योजना के तहत पशुपालक विभिन्न पशु जैसे गाय, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर आदि पशुओं को पालने हेतु लोन का लाभ उठा सकते है, इस लोन पर हरियाणा सरकार की तरफ से 25% से 90% तक की सब्सिडी भी दी जा रही है। अगर आप पशुपालक है और हरियाणा निवासी है, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Haryana Pashupalan Loan Yojana: योजना के उद्देश्य :

  1. दूध एवं दूध से बने वस्तुओं का प्रोडक्शन बढ़ाना, ऊन उत्पादन, मांस उत्पादन को बढ़ाना आदि।
  2. राज्य में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता को बढ़ाना।
  3. लाभार्थी के परिवार की इनकम को बढ़ाना।
  4. विभिन्न पशुओं की नस्लों में सुधार करना।

अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विशेष लाभ की व्यवस्था:

हरियाणा में अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु 2024-25 में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बजट में इस योजना के लिए 4000.00 लाख का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अनुसूचित जाति के लोगों लिए डेयरी यूनिट, पिगरी यूनिट, भेड़/बकरी यूनिट स्थापित करने के लिए 90% तक सब्सिडी युक्त लोन की व्यवस्था का प्रावधान है।

इस योजना के तहत 2400 पशु यूनिट लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।सरल पोर्टल पर टोटल टारगेट की 5 गुना (2400×5= 12000) आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे। यानी इस योजना के तहत केवल 12000 आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे।

Type of unitTarget
2 या 3 दुधारु पशुओं की मिनी डेयरी यूनिट (50% सब्सिडी)1500
पिगरी यूनिट(50% सब्सिडी)100
भेड़ और बकरी यूनिट(90% सब्सिडी)800
Total unit target2400

Haryana Pashupalan Loan Yojana: आवेदन कैसे करें:-

इस स्कीम के लिए सरल पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।

आवेदन करने के लिए योग्यता:

  1. आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए, आयु 18-60 होनी चाहिए एवं अनुसूचित जाति से संबंधित होना चाहिए।
  2. आवेदक बेरोजगार हो।
  3. आवेदक को अपने सर्विस एरिया बैंक से एनओसी  लेनी होगी।
  4. इस योजना के लिए किसी तरह की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है। 

Haryana Pashupalan Loan Yojana : सामान्य जाति के लोगो के लिए :–

इस योजना(Haryana Pashupalan Loan Yojana) के तहत सामान्य जाति के लोगो के लिए हाई टेक और मिनी डेयरी स्कीम 2024-25 लागू की गई है। इस स्कीम के तहत सामान्य वर्ग के लिए 710 डेयरी यूनिट खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्कीम के तहत 4 एवं 10 दुधारू पशुओं की डेयरी यूनिट के लिए सरकार 25% सब्सिडी देगी।

20 एवं 50 दुधारू पशुओं की डेयरी पर सरकार इंटरेस्ट सब्वेंशन का लाभ देगी।सरल पोर्टल पर टोटल टारगेट की 5 गुना (710×5= 3550) आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे। यानी इस योजना के तहत केवल 3550 आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे।

Type of Dairy UnitTarget
4 दुधारू पशुओं की डेयरी यूनिट (25%सब्सिडी)350
10 दुधारू पशुओं की डेयरी यूनिट (25%सब्सिडी)200
20 दुधारू पशुओं की डेयरी यूनिट (interest subvention)80
50 दुधारू पशुओं की डेयरी यूनिट (interest subvention)80
Total Unit710

आवेदन कैसे करें:

आवेदक सरल पोर्टल(http://saralharyana.gov.in)पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकता है। लोन अप्लाई करने के लिए PPP id मैंडेटरी है। Haryana Pashupalan Loan Yojana के लिए सीएससी, अंतोदय केंद्र, अटल सेवा केंद्र एवं ई दिशा सेंटर के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता है।

जरूरी दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक/कैंसल्ड चेक
  • पैन कार्ड
  • सर्विस एरिया बैंक से एनओसी लेनी होगी। 

आवेदन करने के लिए योग्यता:

  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए, आयु 18-60 होनी चाहिए।
  • आवेदक बेरोजगार हो।
  • आवेदक को अपने सर्विस एरिया बैंक से एनओसी  लेनी होगी।
  • आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए। 

कैसे मिलेगा बैंक लोन:

आवेदक सरल पोर्टल पर अपना आवेदन करेगा उसके बाद Animal Husbandry and Dairy Department आपके आवेदन की जांच करके, आपके लोन एप्लीकेशन को आपके नजदीकी बैंक शाखा में भेज देगा। उसके बाद बैंक अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट की जांच करेगा और आपके घर एवं डेयरी फार्म की विजिट भी करेगा।

आपके सिबिल की जांच करने के बाद ही बैंक आपके लोन का अंतिम निर्णय लेता है। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो बैंक अधिकारी आपके आवेदन को रद्द कर सकता है।
इस योजना के तहत पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इस योजना का लाभ गाय, भैंस, भेड़, बकरी, और सूअर पालने वाले पशुपालक उठा सकते हैं। 


Share Link to
Scroll to Top