LOAN EXPERT

Education Loan Scheme

Education Loan Scheme 2024: शिक्षा ऋण क्या है, योग्यता , जरुरी डाक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी

Share Link to

Education loan Scheme 2024 in Hindi:

हेलो दोस्तों ! आज हम जानेंगे कि शिक्षा ऋण क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें।और क्या क्या जरूरी डॉक्युमेंट्स लगते है , इस लेख मे हम एजुकेशन लोन के बारे पूरी जानकारी देने वाले है।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी होता है। अच्छी शिक्षा सुखी एवं समृद्ध जीवन का आधार है। लेकिन आज के युग में शिक्षा बहुत महंगी होती जा रही है, छात्र कितना भी गुणवान और मेधावी ही क्यों न हो, अच्छे शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए पैसा होना भी बहुत जरूरी है। बड़े बड़े संस्थानों में प्रवेश पाना हर किसी के बस की बात नही है। इस स्थिति में अधिकांश बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे स्थिति से निपटने के लिए भारत में शिक्षा ऋण की व्यवस्था की गई है। शिक्षा ऋण उन बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता जो आर्थिक रूप से सक्षम नही हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम बताएंगे कि Education loan scheme 2025 के लिए आवेदन कैसे करें। इसके लिए क्या योग्यताएं हैं और क्या क्या दस्तावेज लगते हैं । आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़े एवं अपने परिवार और आस पड़ोस के विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन के प्रति जागरूक करें ताकि वे पढ़ लिख कर एक सशक्त एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकें।

Education loan scheme: पात्रता

  • भारत का स्थाई नागरिक हो।
  • वैध भारतीय पासपोर्ट रखने वाले एनआरआई छात्र।
  • छात्र 10 वीं अथवा 10+2 कक्षा पास होना चाहिए।

Education Loan scheme 2025: आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक/सह आवेदक/गारंटर के केवाईसी दस्तावेज
  • पैन कार्ड/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड आदि।
  • आवेदक/सह आवेदक का आयु प्रमाण का सबूत।
  • आवेदक/सह आवेदक/गारंटर के 2-2 पासपोर्ट आकर के फोटो के साथ निर्धारित ऋण आवेदन फॉर्म।
  • पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण पत्र।
  • अंतिम पास योग्यता परीक्षा की मार्क शीट।
  • आय/संपत्ति का प्रमाण पत्र।
  • बैंक द्वारा आवश्यक कोई भी अन्य डॉक्युमेंट्स।

Education Loan scheme 2025: लाभ एवं विशेषताएं

  • कम ब्याज दर पर उपलब्ध होता है।
  • समय से पूर्व फुल लोन का भुगतान करने पर कोई प्री पेमेंट पेनल्टी नही
  • 7.50 लाख तक का लोन बिना किसी कोलेटरल सिक्योरिटी के मिल जाता है।
  • फास्ट प्रोसेसिंग एवं सेंक्शनिंग हो जाती है।
  • 4.00 लाख तक के लोन के लिए 0 मार्जिन।
  • 4.00 लाख से ऊपर के लोन पर भारत में अध्ययन के लिए 5% एवं विदेश में अध्ययन के लिए 15% मार्जिन ।
  • शिक्षा ऋण की अवधि 15 साल तक हो सकती है। इसका रिपेमेंट कोर्स कंप्लीट होने के बाद के एक वर्ष बाद शुरू होता है।
  • छात्र अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद कोई जॉब या व्यवसाय करते हुए अगले 15 सालों में अपने लोन को चुका सकता है।
  • शिक्षा लोन पर टैक्स बेनिफिट्स का लाभ भी मिलता है। आयकर अधिनियम की धारा 80E के तहत चुकाए गए ब्याज पर कर छूट का लाभ प्रदान करता है।
  • आसान रीपेमेंट ऑप्शन।
  • शिक्षा ऋण छात्र की शिक्षा संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करता है।
  • शिक्षा ऋण आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए वरदान का काम करता है।

Type of Education Loan Scheme-

  • घरेलू शिक्षा ऋण: इसके तहत छात्र अपने ही देश में रहकर किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी या किसी अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर शिक्षा प्राप्त करता है।
  • विदेशी शिक्षा ऋण : कुछ छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहते है। ऐसे छात्र बैंकों से विदेशी शिक्षा ऋण लेकर अपने सपनों को साकार करते है।
  • सुरक्षित या असुरक्षित शिक्षा ऋण(Secured and unsecured Loans) : एजुकेशन लोन 7.50 लाख तक अनसिक्योर लोन की श्रेणी में आता है, जबकि 7.50 लाख के उपर के लोन के लिए बैंक को कोलेटरल सिक्योरिटी देनी होती है, जिससे यह सिक्योर समझा जाता है।

Education Loan scheme: Subsidy Scheme

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का उच्च शिक्षा विभाग 2009 से केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी (CSIS) योजना को लागू कर रहा है। Education loan Scheme 2024 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भारतीय बैंक संघ (IBA) की मॉडल शिक्षा ऋण योजना(Education Loan scheme) के तहत scheduled कमर्शियल बैंकों से लिए गए शिक्षा ऋण पर कोर्स अवधि और एक वर्ष के दौरान ब्याज सब्सिडी दी जाती है, जिन बच्चों के माता-पिता की वार्षिक आय सभी प्रकार के स्रोतों से 4.5 लाख तक है।

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 से सब्सिडी की सीमा बढ़ाकर 10 लाख तक के लोन पर कर दी गई है। यह सब्सिडी डीबीटी के जरिए स्टूडेंट के लोन अकाउंट में जमा होती है। अगर आपके लोन अकाउंट में सब्सिडी जमा नही होती तो इस बारे में आप बैंक में जाकर बात कर सकते है।

यह सब्सिडी केवल एनएएसी मान्यता प्राप्त संस्थानों या NBA या राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों या केंद्र द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त व्यावसायिक/तकनीकी कार्यक्रमों से व्यावसायिक/तकनीकी पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दी जाती है। योजना के कार्यान्वयन के लिए केनरा बैंक को नोडल बैंक नियुक्त किया गया है

Education loan scheme 2024

शिक्षा ऋण ब्याज दर :

ब्याज दर किसी भी लोन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसीलिए शिक्षा ऋण (Education loan Scheme 2024) लेने से पहले आप विभिन्न बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे सस्ते लोन तलाश कर सकते हैं। यह लोन छात्रों को आमतौर पर अपेक्षाकृत कम ब्याज दर पर मिल जाता है। छात्रों के पास कोर्स के दौरान ब्याज देने के विकल्प भी होता है । जिससे बाद में लोन चुकाने में आसानी होती है।

Education loan Scheme 2024 पर ब्याज दर आमतौर पर 8.5 % से 11% तक हो सकती है। ब्याज दर पर आपके सिबिल स्कोर का भी प्रभाव पड़ता है, आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए। सिबिल स्कोर जितना ज्यादा होगा, उतना अच्छा माना जाता है। साथ में आपके सह आवेदक या गारंटर का सिबिल भी अच्छा होना चाहिए।

Education Loan 2024: आवेदन कैसे करें

छात्र Education loan Scheme 2024 के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल (www.vidyalakshmi.co.in/students/)एवं जन समर्थ (www.jansamarth.in/home) के माध्यम से अप्लाई कर सकते है।Education loan Scheme 2024 के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ पाने के लिए छात्रों को विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर स्टूडेंट को अपनी ईमेल पर एक लिंक प्राप्त होगा जिसके माध्यम से शिक्षा ऋण के लिए अप्लाई कर सकते है।

एजूकेशन लोन देने वाले बैंक

Education loan Scheme 2024 देने वाले कुछ भारतीय बैंकों के नाम इस प्रकार है:

  • केनरा बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Frequent asked question: Education loan scheme 2024:

Q.1 क्या कोई बैंक बिना कारण के ऋण आवेदन को रिजेक्ट कर सकता है?

Ans. जी नही, कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान बिना किसी ठोस कारण के आपके शिक्षा ऋण आवेदन को रिजेक्ट नही कर सकता। अगर कोई बैंक या वित्तीय संस्थान ऐसा करता है, तो रिजेक्शन का कारण जानना आपका अधिकार है।

Q.2 क्या कोर्स पीरियड के दौरान लोन का रिपेमेंट करना जरूरी होता है?

Ans. जी नही, यह केवल एक विकल्प है, कोर्स पीरियड के दौरान अगर कोई स्टूडेंट या पैरेंट्स अपने शिक्षा ऋण की रिपेमेंट करना चाहता है तो कर सकता है, यदि वह आर्थिक रूप से सक्षम नही है तो कोर्स कंप्लीट होने के एक साल बाद से अगले 15 साल तक रिपेमेंट का ऑप्शन ले सकता है। लेकिन ये ऑप्शन लोन लेते समय ही फिक्स करना होता है

Q. 3 बैंक शिक्षा लोन सेंक्शन्स अमाउंट कैसे देते है?

Ans. बैंक या वित्तीय संस्थान लोन की अमाउंट को सीधे कॉलेज या शिक्षा संस्थानों के बैंक अकाउंट में भेजता है, जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में छात्र ने एडमिशन लिया है, उस कॉलेज से एडमिशन प्रूफ और फीस का स्ट्रक्चर छात्र को बैंक में जमा करना होगा, फिर बैंक उसे कन्फर्म करके लोन की अमाउंट छात्र की पूरी डिटेल्स के साथ शिक्षा संस्थान को भेज देता है


Share Link to

1 thought on “Education Loan Scheme 2024: शिक्षा ऋण क्या है, योग्यता , जरुरी डाक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी”

  1. Pingback: Secured vs Unsecured Loans Understanding the Key Differences

Comments are closed.

Scroll to Top